Nov 16, 2023, 01:19 PM IST

आंखों में इस तेल की एक बूंद खत्म कर देगी मोतियाबिंद 

Ritu Singh

म्र बढ़ने के साथ आंखें कमजोर हो जाती हैं और कई बार मोतियाबिंद का भी खतरा बढ़ने लगता है.

मोतियाबिंद आंखों की एक खास बीमारी है, जिसमें आंखों के रेटीना फ्री-रेडिकल्स के कारण डैमेज हो जाते हैं. इसके कारण पुतलियां सफेद पड़ने लगती हैं. 

ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस के कारण या फ्री रेडिकल्स के कारण जब आंखों को नुकसान पहुंचता है, तो इसे ही मोतियाबिंद कहा जाता है. दरअसल हमारी आंखों का लेंस प्रोटीन से बना होता है.जब ऑक्सिडेशन के कारण इस लेंस का प्रोटीन डैमेज होता है, तो आंखों के देखने की क्षमता प्रभावित होती है.

कैस्टर ऑयल (अरंडी के तेल) को नजर की कमजोरी दूर करने और मोतियाबिंद से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान प्राकृतिक उपाय या घरेलू नुस्खा माना जाता है.

इसके इस्तेमाल के लिए रात में सोने से पहले प्रभावित आंख  की पलकों पर करना है और एक बूंद कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल) पलकों पर डालकर मसाज करें और इस दौरान आंखें बंद रखें, धीरे-धीरे पलकों से तेल आंखों में चला जाएगाऔर फिर सुबह आंखों को ठंडे पानी से धो लें. 

ये प्रक्रिया आपको रोज रात में करनी है. ध्यान रखें अगर आपको 3 दिन के अंदर कोई परिणाम नजर नहीं आता है, तो आप इसे इस्तेमाल करना बंद कर दें.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)