Jan 31, 2024, 01:24 PM IST

बवासीर के मरीजों को गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं? 

Abhay Sharma

सर्दी के मौसम में आमतौर पर लोग गर्म पानी पीना शुरू कर देते हैं, क्योंकि इस मौसम में गर्म पानी पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इससे कई गंभीर समस्याएं दूर रहती हैं. 

हालांकि, अधिक मात्रा में गर्म पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है. खासतौर से बवासीर के मरीजों के लिए. आइए जानते हैं बवासीर के मरीजों के लिए गर्म पानी कितना नुकसानदेह होता है. 

बता दें कि बवासीर के कारण मलाशय में सूजन के साथ जलन और दर्द की समस्या बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में मल त्याग करना मुश्किल हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार इसकी वजह से मल के साथ ब्लीडिंग भी होती है, जिससे पूरा शरीर कमजोर हो जाता है. 

 इसलिए यह जरूरी है कि आप मल को मुलायम करें, ताकि मल त्यागने में दर्द कम हो और ब्लीडिंग न हो. ऐसी स्थिति में उन चीजों का सेवन करना चाहिए, जो मल को मुलायम रखें.

 लेकिन, अगर आप गर्म पानी पीते हैं तो इसकी गर्मी से मल सूख जाता है और आंतों की गति तेज हो जाती है. इतना ही नहीं ज्यादा गर्म पानी पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, जिससे बवासीर की समस्या बढ़ती है. 

इसके अलावा ज्यादा गर्म पानी पीने से पेट और स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे पैरों में जलन जैसी समस्या भी बढ़ सकती है. 

ऐसे में अगर आप बवासीर के मरीज हैं तो अधिक गर्म पानी का सेवन न करें.  इसके लिए दिनभर में 1 बार से ज्यादा गर्म पानी पीने से बचें. इससे बवासीर की समस्या बढ़ेगी नहीं.