Dec 24, 2023, 08:38 PM IST

ये लक्षण बताते हैं बढ़ गया है आपका ब्लड प्रेशर

Abhay Sharma

हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि समय पर अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये दिल से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकता है. ऐसे में इसकी वजह से दिल का दौरा, पैनिक अटैक या स्ट्रोक का जोखिम बढ़ जाता है. 

अक्सर लोग इसके लक्षणों को समझ नहीं पाते हैं और इन गंभीर समस्याओं के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिससे यह पता चलता है कि आपका बीपी हाई हो गया है. 

अगर व्यक्ति को अचानक धुंधला दिखने लगे या उसे आई साइट में दिक्कत महसूस होने लगे तो ये ब्लड प्रेशर की बीमारी का संकेत हो सकता है.

 वहीं कन्फ्यूजन, सिरदर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ भी ब्लड प्रेशर की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं.

इसके अलावा, अगर आपको दौरे पड़ रहे हैं या फिर त्वचा पर लाल रंग के धब्बे नजर आ रहे हैं तो ये भी ब्लड प्रेशर का वॉर्निंग साइन हो सकता है.

बता दें कि अगर आपको उल्टी या जी मिचलाने, एंग्जायटी जैसी शिकायत होती है तब भी आपको सावधान रहने की जरूरत है. 

ऐसे में अगर आप इनमें से किसी लक्षण का अनुभव कर रहे हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है.