Nov 24, 2024, 06:49 PM IST
डायबिटीज एक गंभीर और लाइलाज बीमारी है, जिसे सिर्फ हेल्दी लाइफस्टाइल और खानपान में सुधार कर कंट्रोल में रखा जा सकता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक डायबिटीज से पीड़ित लोगों को विभिन्न प्रकार के लक्षण महसूस होते हैं, इसके कुछ लक्षण रात को भी दिख सकते हैं.
रात में बार-बार पेशाब आना डायबिटीज़ में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का एक संकेत हो सकता है, जो अक्सर रात के समय नजर आता है.
इसके अलावा रात में पसीना आने के साथ-साथ कंपकंपी, तेज़ दिल की धड़कन और भ्रम जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
डायबिटीज के मरीजों में रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम होने का खतरा ज्यादा होता है और इसकी वजह से खासतौर से रात में पैरों को हिलाने की तीव्र इच्छा होती है.
इसके अलावा डायबिटीज होने पर ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे रहता है और इसकी वजह से रात में नींद पूरी तरह से नहीं आती या बार-बार टूटती रहती है.
बार-बार पेशाब आने से मुंह में लार की मात्रा कम हो जाती है और इससे रात में मुंह सूखने की समस्या हो सकती है. इन लक्षणों को इग्नोर न करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.