Feb 5, 2024, 01:14 PM IST

शरीर में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं फैटी लिवर की ओर इशारा

Abhay Sharma

बदलते रूटीन, बिगड़ती लाइफस्टाइल और गड़बड़ खानपान के कारण आजकल बहुत से लोगों को फैटी लिवर का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से पाचन तंत्र ठीक से काम करना बंद कर देता है और मरीज को अन्य कई गंभीर बीमारियां घेर लेती हैं.

 बता दें कि जब लिवर की कोशिकाओं में फैट यानि वसा जमने लगता है, तो इसके कारण लिवर में सूजन की समस्या होने लगती है, जिसे फैटी लिवर कहा जाता है. अगर समय पर इसका इलाज न किया जाए तो इसकी वजह से लिवर डैमेज होने लगता है.  

जानकारी के अभाव में कई बार लोगों को इसके लक्षणों को पता काफी देर में लगता है, जिसके कारण ये समस्या गंभीर रूप ले लेती है और ऐसे में फैटी लिवर को ठीक करना मुश्किल हो जाता है.

आज हम आपको फैटी लिवर के कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहचान अगर समय रहते कर ली जाए तो इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके अलावा आप इसकी वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से भी बचे रह सकते हैं. 

फैटी लिवर के कारण उलटी जैसा महसूस होना, भूख कम लगना, खाना ठीक से नहीं पचना, थकान महसूस होना, वजन का तेजी से घटना, पेट के ऊपरी हिस्से में सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

ऐसे में अगर आपको शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि शरीर में दिखने वाले ये लक्षण फैटी लिवर का संकेत हो सकते हैं.

ऐसी स्थिति में लक्षण दिखते ही डाॅक्टर को दिखाएं और लिवर की जांच कराएं. साथ ही अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में सुधार करें, इससे आपको जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलेगा.