Apr 6, 2025, 05:27 PM IST
कोलेस्ट्रॉल एक तरह का फैट होता है, जिसका उत्पादन लिवर करता है. यह 2 तरह का होता है, गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल.
शरीर को सही तरीके से काम करने में गुड कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, वहीं बैड कोलेस्ट्रॉल इस रास्ते में बाधा डालता है.
बता दें कि शरीर में अगर बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाए तो हार्ट, ब्लड प्रेशर समेत अन्य कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ऐसे में इसके लक्षणों पर तुरंत गौर करना जरूरी है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत देते हैं.
ऐसी स्थिति में थकान, सिरदर्द, उबकाई, सुन्न होना, पैरों में दर्द, सीने में दर्द, जी मिचलाना, हाई ब्लड प्रेशर, सांस फूलने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा त्वचा और बालों पर बदलाव, नाखूनों का टेढ़ा-मेढ़ा बढ़ना, नाखूनों पर पीले निशान पड़ने जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं.
ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत इसपर ध्यान दें और किसी डॉक्टर से सलाह लें, साथ ही खानपान और जीवनशैली में सुधार करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)