ब्लड शुगर तुरंत डाउन कर देगी ये जड़ी, रात में भीगा कर सुबह पी लें इसका पानी
Ritu Singh
चिरायता यानी स्वेर्टिया जड़ी डायबिटीज की तगड़ी दवा है जिसे रातभर भीगा कर सुबह इसके पानी को पी लिया जाए तो शुगर तुरंत डाउन हो जाती है
डायबिटीज में दवा के साथ देसी हर्ब्स चिरयता बहुत ही कारगर है, स्वाद में कसैला होने के कारण ये शुगर को ब्लड में काटता है.
एंटी डायबिटिक में एक चिरायता में अल्केलॉइड्स ग्लायकोसाइड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, गुण होते हैं. जो शुगर से लेकर खांसी से लेकर कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में कारगर है.
चिरायता में बायो एक्टिव कंपाउंड अमरोंगेटन पाया जाता हैं. जिसके कारण यह एंटी डायबिटिक होता है. सुबह खाली पेट चिरायता के पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में आ जाता है. आप चाहें तो चिरायता का काढ़ा या चूर्ण का भी सेवन कर सकते हैं.
चिरायता स्किन प्रॉब्लम से लेकर घाव भरने में भी कारगर होता है और ये लिवर को भी डिटॉक्स करने में मदद करता है.