Dec 14, 2023, 04:24 PM IST

सेब-संतरे जैसे फलों पर लगे स्टिकर का मतलब समझ लें, वरना सेहत की बजेगी बैंड

Ritu Singh

अगर आप भी उनमे से हैं जो बाजार में मिलने वाले फ्रूट्स के स्टीकर देख कर ये सोचते हैं कि ये मंहगे हैं तो क्या नेचुरल और बेस्ट हैं तो आपको इनपर लगे कोड का मतलब पता नहीं है.

कई बार हम फलों पर लगे स्टीकर के नंबर को देख कर समझ ही नहीं पाते और बेस्ट क्वालिटी लिखा देख खरीद लेते हैं,

ऐसे में ये कैसे पता करें कि ये फ्रूट अच्छा है या नहीं, चलिए इन स्टिकर पर लिखे कोड नंबर से जाने. फ्रूट पर लगे लीगल स्टिकर 3 तरह के होते हैं.

इन स्टिकर पर PLU यानी प्राइज लुकअप कोड होता है.

अगर फ्रूट पर लगा कोड कोई 5 नंबर का है और 9 से शुरू होता है यानी ये फल नेचुरली पका है और आपके हेल्थ के लिए अच्छा है.

लेकिन अगर किसी फ्रूट पर 5 डिजीट का नंबर का है लेकिन उसकी शुरुआत 8 से हो रही है तो यानी ये फल आधा जैविक यानी ऑर्गनिक और आधा केमिकली पका है.

ध्यान रहे अगर किसी फ्रूट्स पर 4 डिजीट का ही कोड है और इसकी शुरूआत भी 4 से हो रही है तो  इसका मतलब है कि ये फल पूरी तरह से कैमिकल से पकाया गया है.