Dec 19, 2024, 04:17 PM IST

नींद की अजीब बीमारी से जूझ रहे हैं इस गांव के लोग

Abhay Sharma

आज के समय में अगर कोई ज्यादा सोता है तो उसे कुंभकरण का दर्जा दे दिया जाता है, आमतौर पर लोग 6 से 8 घंटे की नींद लेते हैं. 

लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के लोग कई महीनों तक लगातार सोते रहते हैं. 

दवा किया जाता है कि यहां के लोग चलते-चलते, बैठे हुए, बात करते हुए सो जाते हैं,  इसलिए यहां के लोगों को स्लीपी हॉलो भी कहा जाता है. 

बता दें कि इस गांव का नाम कलाची है, जो कजाकिस्तान में स्थित है. यहां के लोगों को सोने के बाद कुछ भी याद नहीं रहता है.  

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस गांव के पानी में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है, जो गांव के पानी में पास मे बनी यूरेनियम खदान से आया है. 

ऐसे में इस प्रदूषित पानी को पीने की वजह से लोगों को नींद से जुड़ी ये समस्या हो रही है. इसका पहला मामला साल 2010 में आया था..

मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक 2010 में एक स्‍कूल के कुछ स्‍टूडेंट्स क्लासरूम में सो गए थे और वे स्‍टूडेंट्स लगातार कई दिन तक सोते रहे.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.