Apr 26, 2024, 07:54 AM IST

शरीर के इन हिस्सों में सूजन इस गंभीर बीमारी का संकेत

Ritu Singh

अगर आपके चेहरे से लेकर पैर तक में सूजन आ रही तो ये एक गंभीर बीमारी का संकेत है.

कुछ अंगो पर सूजन आने का मतलब है आपका लिवर अच्छा महसूस नहीं कर और उसकी काम की क्षमता घट गई है.

सीधे शब्दों में इसे लिवर का फैटी होना कहा जाता है, फैटी लिवर तब होता है जब आपके लिवर में अत्यधिक वसा जमा हो जाती है.

शराब ज्यादा पीना,गतिहीन जीवन शैली, मोटापे और डायबिटीज फैटी लिवर की वजह बनते हैं.

जब लिवर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर घाव होता है और लिवर सिरोसिस, लिवर फेल्योर या लिवर कैंसर तक हो जाता है.

उससे पहले अगर आपको इन अंगों में सूजन दिखे तो इसे रेड एलर्ट समझें.

पैरों और टखनों में सूजन, पैरों में सूजन, आंख के आसपास, पेट के साथ चेहरे और हाथ में सूजन फैटी लिवर का संकेत है. 

अगर एक भी जगह शरीर में सूजन दिखे तो समझ लें लिवर खुश नहीं है.