Apr 11, 2025, 03:14 PM IST
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर किडनी सही तरह से काम न करे तो शरीर के सभी प्रमुख अंग प्रभावित होने लगते हैं और कई तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है.
किडनी जब खराब होने लगता है तो इसके कई लक्षण शरीर में नजर आने लगते हैं. हालांकि शरीर में कुछ अंगों में सूजन भी किडनी की खराबी की ओर इशारा करते हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किडनी में खराबी आने की वजह से आंखों के नीचे सूजन की समस्या हो सकती है, इसे पेरिआरबिटल एडिमा भी कहते हैं.
किडनी डैमेज होने पर चेहरे पर भी सूजन हो सकती है, हांलाकि चेहरे पर सूजन के कई और कारण भी हो सकते हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
हाथों या उंगलियों में भी सूजन हो या दर्द हो रहा हो तो हो सकता है आपकी किडनी खराब हो रही है, ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर्स से संपर्क करना चाहिए.
इसके अलावा अगर लंबे समय से पेट के एक तरफ सूजन और दर्द महसूस हो रहा है तो जितना जल्दी हो सकते डॉक्टर से मिलकर जांच करवाएं
बता दें कि पैरों या टखनों में सूजन होना भी किडनी डैमेज होने के संकेत हो सकते हैं, बिना किसी कारण पैरों में सूजन हो रहा है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)