Feb 15, 2024, 12:12 PM IST

 शरीर में Iron बढ़ने पर दिखते हैं ये 8 लक्षण

Ritu Singh

शरीर में जब आयरन की अधिक मात्रा पहुंच जाती है तो इससे हेमोक्रोमैटोसिस होने का खतरा बढ़ता है. हेमोक्रोमैटोसिस आयरन की अधिकता से होने वाली बीमारी का नाम है.

शरीर में आयरन के अधिक होने से सबसे ज्यादा नुकसान लिवर को होता है और उसके बाद डायबिटीज, सोरायसिस और हार्ट फेल तक हो सकता है.

जब शरीर में आयरन की मात्रा ज्यादा होती है तो उसके कई संकेत शरीर देने लगता है . जैसे-

जोड़ों का दर्द से लेकर बेताहाशा कमजोरी और थकान महसूस होना.

पेट में अचानक से लगातार दर्द रहना.

दिल की धड़कन का बढ़ जाना.

अचानक से ब्लड शुगर हाई होते जाना या डायबिटीज का खतरा.

स्किन का रंग कॉपर या भूरा होना या कालापन आना.

ब्रेन फॉग वाली स्थिति पैदा होना.

फिजिकल रिलेशन से दूरी और नपुंसकता जैसे लक्षण.

अगर ये लक्षण आपको दिख रहे तो तुरंत आयरन वाली चीजें बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क कर टेस्ट कराएं.