Dec 22, 2024, 12:14 AM IST

दुनियाभर में मशहूर हैं भारत के ये 5 रम

Meena Prajapati

भारत में रम का इतिहास काफी पुराना है. सर्दियों के मौसम में लोग रम पीना पसंद करते हैं. 

मगर ध्यान रहे जरूरत से अधिक किसी भी चीज का सेवन स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. 

इसलिए कहा गया है दवा और दारू दोनों सही मात्रा में ही ठीक लगती हैं. आज जानते हैं भारत की 5 प्रसिद्ध रम के बारे में. 

भारत में ओल्ड मॉन्क का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इसकी लोकप्रियता का कारण इसका अनोखा स्वाद और किफायती कीमत है.

ओल्ड मॉन्क

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर इस ब्रांड को भारत में भी खूब पसंद किया जाता है. कैरिबियन रम प्रक्रियाओं का उपयोग करके बनाई जाती है.

कैप्टन मॉर्गन  

ग्लेडियस गुड़ के साथ तैयार की जाती है, जिससे इसका स्वाद अनोखा होता है. गुड़ का मीठा स्वाद इसे खास बनाता है.  

मैक्डॉवेल्स सेलिब्रेशन रम 

यह पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया ब्रांड है. इसकी भारी डिमांड है.

मक्काई

यह भारत की सबसे पुरानी रम में से एक है. इसका स्वाद इसे मशहूर बनाता है.

कोडेस

रम का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. अधिक मात्रा में सेवन करने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

चेतावनी