Dec 21, 2024, 09:54 PM IST

हिंदी नहीं इस भाषा का शब्द है शराब 

Anamika Mishra

भारत देश में सबसे ज्यादा हिन्दी भाषा बोली जाती है, इसके अलावा यहां कई क्षेत्रीय भाषाएं भी बोली जाती हैं.

हालांकि हिंदी में बातचीत करते दौरान हम कई भाषाओं का शब्द भी इस्तेमाल कर लेते हैं.

लोग उन शब्दों को भी हिन्दी भाषा का शब्द ही समझ लेते हैं. 

हम आपको आज ऐसे ही शब्द के बारे में बताएंगे जो लगता है कि हिंदी का है पर है नहीं. 

शराब शब्द का हम सब खूब इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन आपको बता दें कि शराब शब्द हिंदी का शब्द नहीं है. 

आपको बता दें कि शराब फारसी भाषा का शब्द है. 

शराब दो शब्दों शर और आब से मिलकर बना है. 

शर का मतलब शैतान और आब का मतलब पानी होता है.