Dec 12, 2024, 09:09 PM IST
दुनियाभर में राजा माने जाते हैं इस Blood Group के लोग
Rahish Khan
सामान्य तौर पर 8 ब्लड ग्रुप के बारे में सबने ही सुना होगा. इनमें A, B, AB और O पॉजिटिव और निगेटिव शामिल हैं.
लेकिन इनके अलावा दुनिया में एक दुर्लभ बल्ड ग्रुप भी है, जो दुनिया सिर्फ 45 लोगों में ही पाया गया है.
इस ब्लड ग्रुप को नाम आरएच नल (Rh Null Blood Group) है. जिसकी खोज साल 1960 में हुई थी.
इस खून को गोल्डन बल्ड ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है. यह नाम इसकी खासियतों की वजह से रखा गया है.
दरअसल Rh Null ब्लड किसी भी ब्लड ग्रुप के मरीज को चढ़ाया जा सकता है. यह हर ब्लड ग्रुप के साथ मैच हो जाता है.
यह ब्लड केवल उन्हीं लोगों के शरीर में पाया जाता है जिनके Rh फैक्टर null होता है.
Rh फैक्टर लाल खून की कोशिकाओं की सतह पर पाया जाने वाला एक खास तरह का प्रोटीन होता है.
प्रोटीन वाला RBC ब्लड Rh+ Positive होता है और. जिसमें प्रोटीन उपस्थित नही है वो Rh- Negative होगा.
Next:
वो IAS जिसके 33 साल के करियर में हुए 57 ट्रांसफर
Click To More..