Mar 9, 2025, 12:39 AM IST

डायबिटीज को शरीर से पीट-पीटकर भगा देता है ये जहर

Kuldeep Panwar

जहरीले जीवों से हम लोग डरते हैं, क्योंकि उनका जहर हमारी जान ले सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही जहर कई बार अमृत भी साबित होता है.

इस दुनिया में कई तरह के जीव ऐसे हैं, जिनका जहर इंसान की जान लेने के बजाय उसके लिए कई बेहद गंभीर बीमारियों का इलाज करने वाला साबित होता है.

कैंसर के मरीजों का इलाज करने के लिए की जाने वाली कीमोथेरेपी की दवाइयों को तैयार करने में भी सांप के भयंकर जहर का इस्तेमाल किया जाता है.

आज हम ऐसे ही जहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंसानी जिंदगी को बदतर बना देने वाली टाइप-2 डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी को मिटा देता है.

यह जहर अमेरिका में पाई जाने वाली जहरीली छिपकली 'गिला मॉन्स्टर' का होता है, जिसके जहर में एक खास तरह का प्रोटीन पाया जाता है.

अमेरिकी वैज्ञानिकों के शोध में गिला मॉन्स्टर के जहर में पाया जाने वाला यह प्रोटीन शुगर की बीमारी के रामबाण इलाज की तरह सामने आया है.

इस रिसर्च में सामने आया है कि गिला मॉन्स्टर के जहर के प्रोटीन की मदद से टाइप-2 डायबिटीज को सही करने में मदद मिलती है.

डायबिटीज और मोटापे को दूर करने के लिए पूरी दुनिया में इस्तेमाल की जाने वाली Ozempic और Wegovy दवाएं इसी जहर से तैयार होती हैं.

इसके अलावा भी दुनिया में कई अन्य जीव हैं, जिनके जहर से बेहद गंभीर बीमारियों को दूर करने वाली दवाइयां बनाने में मदद मिली है.

अमेरिका में ही पाए जाने वाले पिट वाइपर जरारका सांप के जहर से ह जीवनरक्षक दवाई कैप्टोप्रिल तैयार की जाती है, जो बेहद फायदेमंद होती है.