Dec 19, 2023, 04:11 PM IST

यूरिन में नजर आने वाले ये बदलाव UTI के हैं संकेत

Abhay Sharma

महिलाओं को यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI होने की संभावना ज्यादा होती हैं, हालांकि यह समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही हो सकती है. 

बता दें कि यह बीमारी तब होती है जब रोगाणु मूत्र प्रणाली को संक्रमित कर देते हैं. ऐसे में इसका असर किडनी, ब्लैडर और इन्हें जोड़ने वाली नलिकाओं पर भी पड़ता है.

यह बीमारी आम है लेकिन ध्यान न दिया जाए तो इसका इंफेक्शन किडनी में भी फैल सकता है और इसकी वजह से कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

UTI के लक्षण-  यूटीआई की वजह से ब्लैडर इंफेक्शन भी हो जाता है. इसकी वजह से पेशाब करने में जलन, बार-बार पेशाब लगना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना और पेशाब से दुर्गंध आने जैसे लक्षण नजर आते हैं.

वहीं अगर ये बीमारी किडनी तक पहुंच जाए तो पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस होता है और कई बार इसकी वजह से बुखार, ठंड लगना या उल्टी जैसा बना रहता है.

दरअसल यूटीआई मुख्य रूप से ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है और ये बैक्टीरिया मूत्रमार्ग से होते हुए ब्लैडर तक पहुंच जाता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ये समस्या ज्यादा होती है. 

ऐसे में अगर आपको भी ये लक्षण नजर आएं तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें. ऐसी स्थिति में तुरंत डाॅक्टर की सलाह लें और जांच कराएं..