Apr 20, 2025, 01:57 PM IST
नीम की पत्तियां भले ही कड़वी होती हैं, पर ये कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में शरीर की मदद करती हैं. इनका आयुर्वेद में खास महत्व बताया गया है.
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को यूरिक एसिड की समस्या में भी असरदार माना जाता है. इन 5 तरीकों से इसका इस्तेमाल कर यूरिक एसिड से छुटकारा पाया जा सकता है.
इस्तेमाल का तरीका
10-15 ताजी नीम की पत्तियों को 1 कप पानी में डालकर 10-15 मिनट उबालें. स्वाद के लिए इसमें थोड़ा सा शहद मिला सकते हैं. इसे छानकर दिन में 1 या 2 बार पिएं.
नीम की चाय
पत्तियों को पानी के साथ पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को दर्द और सूजन वाले जोड़ों पर लगाएं, 30 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धोएं.
लेप लगाएं
इसका पेस्ट बनाकर, इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें, फिर प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
नीम और हल्दी
20-25 ताजी नीम की पत्तियों को धोकर 2 कप पानी में इन पत्तियों को डालकर धीमी आंच पर उबालें, आधा हो जाने पर इसे छान लें और थोड़ा ठंडा होने पर पिएं.
काढ़ा बनाएं
नीम की पत्तियों का थोड़ा सा तेल दर्द- जोड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें, रात भर लगा रहने दें या कम से कम 1-2 घंटे बाद धोएं.
तेल
हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.
Disclaimer: