Apr 17, 2025, 02:30 PM IST

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए किचन की इन चीजों का करें इस्तेमाल

Aditya Katariya

अक्सर महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल हो जाते हैं जो उनकी खूबसूरती पर असर डाल सकते हैं. 

बाजार में कई प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं, लेकिन आप अपने रसोईघर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों का इस्तेमाल करके भी इन बालों से छुटकारा पा सकती हैं.

ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि किचन में मौजूद किन चीजों का इस्तेमाल चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जा सकता है.

2 चम्मच बेसन में पानी या दूध और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें. इससे बाल झड़ना कम हो जाते हैं.

1 चम्मच हल्दी को दूध या दही में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे अनचाहे बालों पर लगाएं और सूखने पर धो लें. हल्दी बालों की ग्रोथ को धीमा कर देती है.

1 चम्मच चीनी में आधा चम्मच नींबू का रस और थोड़ा पानी मिलाकर गर्म करें. ठंडा होने पर बालों पर लगाएं और कपड़े की पट्टी से हटा दें। यह नेचुरल वैक्स की तरह काम करता है.

अंडे के सफेद भाग में थोड़ा कॉर्नफ्लोर और चीनी मिलाकर फेंट लें. इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो धीरे-धीरे छील लें. इससे छोटे-छोटे बाल हटाने में मदद मिलती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.