Mar 13, 2023, 06:11 PM IST

2 बच्चों की मां ने थायरॉइड कंट्रोल के लिया किया था जिम और जीत गई बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड

Nitin Sharma

पौड़ी गढ़वाल की 41 वर्षीय गृहिणी प्रतिभा थपलियाल ने नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है

थायरॉइड हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसे काबू करने के लिए 2018 में जिम ज्वाइंन किया

कोच की सलाह और पति व बच्चों के बूस्ट करने पर की थी बॉडी बिल्डिंग की  शुरुआत

पहली बार बॉडीबिल्डिंग शुरू की तो पड़ोसी महिलाओं से सुने पड़े थे ताने.

सख्त डाइट और रोज 7 घंटे तक वर्कआउट करती थी प्रतिभा थपलियाल. कड़ी मेहनत से जीता गोल्ड