Feb 3, 2024, 08:01 AM IST

डायबिटिज के इन 5 नए लक्षणों को जान लें  

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि बहुत प्यास लगना, बार-बार यूरिन को जाना या घाव का ठीक न होना ही डायबिटिज का लक्षण हैं तो रुकिए,

डायबिटीज के लक्षण अब बदलने लगे हैं, अब शुगर बढ़ने पर शरीर कुछ और नए तरीके से संकेत देता है.

अगर आपके मुंह से पके हुए फल की स्मेल आने लगे तो HbA1c टेस्ट करा लैं.

अगर आपके कंधे में दर्द बना हुआ है तो ये भी हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.

अगर गले, अंडरआर्म्स या शरीर के किसी भी मोड़ वाले हिस्से पर कालपन बढ़ रहा तो ये इंसुलिन रिजेस्टेंस का संकेत है.

अगर आपका मुंह सूखता है और पानी पीने के बाद भी ये समस्या रहे तो जांच करा लें.

बिना किसी कारण अगर आपको अकसर उबकाई यानी उल्टी सा महसूस हो तो ये भी हाई ब्लड शुगर का संकेत हो सकता है.