Jan 25, 2025, 02:01 PM IST
आज के समय में यूरिन इन्फेक्शन की समस्या काफी ज्यादा कॉमन हो चुकी है, यह समस्या किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकती है.
इसके आम लक्षणों में पेशाब करते समय दर्द या जलन, बार-बार पेशाब की इच्छा, पेशाब करने में कठिनाई शामिल हैं, ये लक्षण कभी भी दिख सकते हैं.
हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका सामना यूरिन इन्फेक्शन के मरीजों को रात में करना पड़ सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार यूटीआई की परेशानी होने पर रात के समय लीकेज की समस्या हो सकती है, जिससे बिस्तर गीला होने की संभावना होती है.
इसके अलावा रात के समय बार-बार पेशाब करने के लिए जागना भी यूटीआई के लक्षणों में शामिल हैं. ऐसे में इसे अनदेखा करने की भूल न करें.
बता दें कि यूटीआई के लक्षण दिन और रात में लगभग एक जैसे होते हैं, हालांक रात के समय बार-बार पेशाब आने से आपको सोने में परेशानी हो सकती है.
ऐसे में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो इन लक्षणों को अनदेखा करने की भूल न करें, ऐसी स्थिति में तुरंत किसी डाॅक्टर को दिखाएं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)