Mar 7, 2024, 11:13 AM IST

दिमाग से लेकर शरीर तक की नसों के जाम होने पर दिखते हैं ये 5 संकेत

Ritu Singh

परिधीय तंत्रिकाविकृति (Peripheral Neuropathy) के डिस्टर्ब होने से पूरे शरीर की नसों को नुकसान होता है.

परिधीय तंत्रिकाएं मस्तिष्क तक जानकारी पहुँचाती से लेकर रीढ़ की हड्डी और शरीर के बाकी हिस्सों तक संकेत भी पहुंचाती हैं.

परिधीय न्यूरोपैथी का मतलब है कि ये नसें ठीक से काम नहीं करती हैं. इसमें किसी एक तंत्रिका या तंत्रिकाओं के समूह को क्षति पहुंचने से पूरे शरीर की नसों को भी प्रभावित होती हैं

इस बीमारी में लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कौन सी तंत्रिका क्षतिग्रस्त है, और क्या क्षति एक तंत्रिका, कई तंत्रिकाओं या पूरे शरीर को प्रभावित करती है.

हाथ और पैरों में झुनझुनी या जलन तंत्रिका क्षति का प्रारंभिक संकेत होता है, ये अक्सर पैर की उंगलियों और पैरों में शुरू होती हैं.

तंत्रिकाओं के क्षतिग्रस्त होने से मांसपेशियों को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है. इससे कमजोरी और शरीर के किसी हिस्से को हिलाने-डुलाने में समस्याएं होती हैं.

तंत्रिका क्षति से भोजन पचाने में समस्या होती है. थोड़ा सा खाना खाने के बाद ही पेट भरा या फूला महसूस होता है और सीने में जलन हो सकती है.

यौन समस्याएं होती हैं. पुरुषों को इरेक्शन की समस्या हो सकती है. महिलाओं को योनि में सूखापन या ऑर्गेज्म की समस्या हो सकती है.

यूरेनरी दिक्कतें. यूरिन लीकेज की समस्या होती है और लोगों को ये पता नहीं चल पाता की उनका ब्लैडर कब भर गया.

बहुत कम या बहुत अधिक पसीना आ सकता है. इससे आपके शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में समस्या हो सकती है.