Sep 4, 2024, 09:52 AM IST
इन 8 वजहों से होती है बवासीर
Ritu Singh
अगर आपको लगता है कि केवल मसालेदार और ऑयली फूड के कारण बावासीर होती है तो आप गलत है.
बवासीर होने के पीछे 8 कारण जिमेदार हैं और कैसे इसके मस्से को नेचुरली झाड़ कर गिराया जा सकता है, चलिए जानें.
बवासीर होने का सबसे बड़ा कारण है मोटापा और लो फाइबर डाइट. बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन भी कब्ज बनाता है.
बवासीर का एक बड़ा कारण भारी सामान उठाना भी है. और अगर आप ज्यादा देर तक बैठे रहते हैं तो भी आपको ये हो सकती है.
कई बार प्रेग्नेंसी में भी कब्ज होती है जिससे बवासीर हो जाती है.
जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं या जिनको पानी की कमी होती है उनमें भी बवासीर होती है.
अगर आप बवासीर के मस्से से परेशान हैं तो आपके लिए एक कारगर नुस्खा है भीमसैनी कपूर और केला.
मटर के बराबर कपूर को केले के एक टुकड़े में दबाकर निगल लें. ऐसा कम से कम 5 दिन खाली पेट करें.
मस्से झड़कर निकल जाएंगे. साथ ही रफेज वाली चीजें खूब खाएं और पानी का सेवन बढ़ा दें.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..