Jun 4, 2025, 08:58 AM IST
अस्थमा के शुरुआती संकेत हैं ये लक्षण
Ritu Singh
अगर आपके सीने में हमेशा भारीपन या घर्घराहट रहती है तो ये अस्थमा के शुरुआती संकेत हो सकते हैं.
अगर आपको कफ की समस्या है और बार-बार आपको गले में कफ आ रही तो ये अस्थमा का संकेत हो सकता है.
अगर आपको गले में खराश रहती है तो ये अस्थमा का संकेत हो सकता है.
अगर सांस लेने में दिक्कत हो या सांस लंबी लेनी पड़ती है तो ये अस्थमा का संकेत हो सकता है.
अगर आपको इन दिक्कतों के साथ थकान और कमजोरी रहती है तो ये भी अस्थमा का संकेत हो सकता है.
अगर एक ये एक से अधिक अस्थमा के ये संकेत आपको दिख रहे तो अपने चेस्ट की जांच कराएं.
अस्थमा अगर आपको हो गया तो अपने साथ इन्हेलर साथ रखें.
Next:
छिपकली काटे तो क्या होता है
Click To More..