Mar 9, 2024, 09:20 AM IST

ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

Ritu Singh

सबसे पहले तो ये जान लें ब्रेस्ट कैंसर महिलाओ के साथ ही परुषों को भी हो सकता है.

तो चलिए जान लें कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर कौन से पहले संकेत दिखते हैं, चलिए जान लें. 

महिलाओं के स्तनों और पुरुषों की छाती में या उसके आसपास गांठें महसूस होगीं, ये दर्द रहित भी हो सकती हैं.

स्तन के आकार, संवेदनशीलता या बनावट में बदलाव महसूस होना.

निपल डिस्चार्ज भी स्तन कैंसर का संकेत हो सकता है. कभी खून जैसा और कभी पीला या पानी जैसा दिखता है.

गले या बगल में सूजन का मतलब है कि आपका स्तन कैंसर लिम्फ नोड्स तक फैल गया है.

स्तन और निपल के आसपास की त्वचा का रंग बदलना, निपल में बदलाव और सूखी या मोटी त्वचा भी स्तन कैंसर का लक्षण हैं.

स्तन की सूजन, लालिमा, घावों पर ध्यान दें.  तीन अंगुलियों से अपने हाथों को स्तनों के ऊपर-नीचे, बाएं-दाएं दबा कर चेक करें.

फिर पूर्ण स्तनों पर गोलाकार गति में घुमाएं. तीन अंगुलियों की मदद से बगल पर हल्का दबाव डाले. अगर कुछ भी असामान्य लगे तो तुरंत चेक कराएं.