Jul 8, 2024, 08:10 PM IST

चेहरे पर दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं Liver हो रहा है खराब

Abhay Sharma

खानपान में गड़बड़ी, खराब जीवनशैली और अन्य कई कारणों की वजह से आजकल लिवर से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब लिवर खराब होता है तो हमारा शरीर कई संकेत देता है, इसके कुछ लक्षण चेहरे पर भी नजर आते हैं. 

आज हम आपको लिवर की खराबी होने पर चेहरे पर दिखने वाले इन्हीं लक्षणों के बारे में बात करेंगे, ताकि आप समय रहते इसकी पहचान कर सकें. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक चेहरे पर पीलापन (पीलिया) होना लिवर की खराबी की ओर इशारा करता है. ऐसे में इसे अनदेखा न करें.  

इसके अलाव लिवर से जुड़ी समस्या होने पर चेहरे पर मुंहासे और स्किन प्राॅबलम हो सकती है, ऐसे में तुरंत जांच कराएं. 

इसके अलावा चेहरे पर खुजली होना, चेहरे पर मकड़ी की तरह नसें दिखना, आंखों के आसपास सूजन हो तो इसे हल्के में न लें.

अगर आपको चेहरे पर ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत इसकी लिवर की जांच कराएं. साथ ही खानपान और जीवनशैली पर ध्यान दें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.