May 15, 2024, 03:59 PM IST

खाना पैक करने में Aluminium Foil का करते हैं इस्तेमाल? हो सकती हैं ये बीमारियां

Abhay Sharma

आमतौर पर लोग स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस जाते समय एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक करके ले जाते हैं. 

लेकिन, आपको बता दें कि एल्युमिनियम फॉयल में खाना पैक कर के ले जाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके कारण आपको लीवर-किडनी समेत अन्य कई बीमारियां का सामना करना पड़ सकता है. 

दरअसल, लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से आपको किडनी और लिवर से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

इतना ही नहीं यह अल्जाइमर रोग का खतरा भी बढ़ाता है. अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों से बचना है तो सावधानी जरूर बरतें.

इसके अलावा इसके कारण आपको अस्थमा, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के कैंसर जैसी सांस से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं.

इससे आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और इसके कारण आपको खून की कमी की समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.