Jul 7, 2024, 11:37 AM IST

Chemotherapy से शरीर पर क्या पड़ता है असर? 

Abhay Sharma

 कीमोथेरेपी कैंसर को सही करने का सबसे प्रभावी और कारगर इलाज माना जाता है. कीमोथेरेपी से कैंसर को आखिरी स्टेज में कंट्रोल किया जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कीमोथेरेपी के दौरान उन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है जो कैंसर के सेल्स को खत्म करती हैं.

बता दें कि कीमोथेरेपी लेने के बाद इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी नजर आते हैं. आइए जानते हैं इससे शरीर पर क्या असर पड़ता है... 

हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपने बाल कटवा लिए. दरअसल, कीमोथेरेपी के बाद अस्थाई रूप से बाल  झड़ने की समस्या होने लगती है.   

कीमोथेरेपी लेने के बाद कई बार लोगों को जी मिचलाने या उल्टी और बुखार की समस्या का सामना करना पड़ता है.  

इसके अलावा कीमोथेरेपी के कारण कई बार खून की कमी भी हो सकती है और इस वजह से एनीमिया की समस्या हो जाती है. 

कीमीथेरेपी लेने के बाद संक्रमण की आशंका भी बढ़ जाती है, इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सलाह देते हैं. 

वहीं कीमोथेरेपी के इलाज के कारण मुंह के अंदर के सेल्स नष्ट हो सकते हैं और इसके कारण मुंह लाल हो सकता है या मुंह में घाव हो सकता है. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.