Mar 9, 2024, 12:32 PM IST

बच्चों में डायबिटीज होने पर दिखते हैं ये 8 लक्षण

Ritu Singh

बच्चों में डायबिटीज होना अब कोई नई बात नहीं, लेकिन इसे समय पर पहचान न पाना गंभीर है.

बच्चों में डायबिटीज होने के संकेत शरीर कई तरह से देता है. क्या हैं ये लक्षण चलिए जानें.

अगर बच्चे की भूख बढ़ रही और बच्चा ज्यादा खा रहा लेकिन वेट कम होता जा रहा.

धुंधली दृष्टि या ध्यान केंद्रित करने में बच्चे को दिक्कत महसूस होना. 

बिना खेलकूद या काम के भी बच्चे को बहुत थकान और कमजोरी का होना.

अगर बच्चे की चोट, कट या घाव को ठीक होने में अधिक समय लग रहा तो ये भी डायबिटीज का संकेत है.

बच्चे को बार-बार संक्रमण, खासकर त्वचा, मसूड़ों या मूत्र पथ में हो तो ये डायबिटीज का संकेत हो सकता है,

बच्चे को बहुत ज्यादा प्यास लग रही या पसीना ज्यादा आता है तो ये भी शुगर हाई का संकेत है.

बच्चे में चिड़चिड़ापन, मूड में बदलाव या अप्रत्याशित व्यवहार परिवर्तन चेतावनी के संकेत हो सकते हैं.

हाथ, पैर या टाँगों में सुन्नता या झुनझुनी हो तो शुगर टेस्ट बच्चे का करा लें.

इन लक्षणों को देखकर hba1c टेस्ट बच्चे का जरूर करा लें.