Feb 15, 2025, 06:23 PM IST
इसके पीछे खराब खानपान, जीवनशैली समेत अन्य कई कारण जिम्मेदार हैं. ऐसे में आइए जानें 30 की उम्र के बाद शरीर में दिखने वाले गठिया रोग के लक्षण..
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक युवाओं में दो तरह के आर्थराइटिस ज्यादा होते हैं, पहला है रूमेटॉइड और दूसरा है ऑस्टियोआर्थराइटिस, जिसके लक्षण धीरे-धीरे उभरते हैं.
ऐसी स्थिति में कई बार वक्त पर इसकी पहचान नहीं हो पाती है. इसलिए इसके इन प्रमुख लक्षणों पर ध्यान देना जरूरी है. आइए जानें इन लक्षणों के बारे में...
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसी स्थिति में जोड़ों से आवाज आना और दर्द महसूस होना, जोड़ों में सूजन, लाली और गर्माहट महसूस होना गठिया रोग का एक संकेत हो सकता है.
इसके अलावा आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में अकड़न और दर्द होता है और ऐसी स्थिति में प्रभावित जोड़ों को हिलाने या घुमाने में कठिनाई और दर्द का सामना करना पड़ता है.
वहीं रुमेटोइड आर्थराइटिस आदि में त्वचा पर रैश भी दिखाई दे सकते हैं. ये रैश आमतौर पर जोड़ों के आसपास होते हैं और लाल, गर्म और खुजलीदार हो सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)