Feb 15, 2025, 05:52 PM IST

18 की उम्र के बाद कैसे बढ़ाएं हाइट? 

DNA WEB DESK

आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि 18 साल की उम्र के बाद लंबाई बढ़नी बंद हो जाती है. इसलिए लोग 18 साल से पहले लंबाई बढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हैं.

हालांकि 18 साल की उम्र के बाद भी हाइट बढ़ाई जा सकती है, लेकिन यह सीमित हो सकती है. इसके लिए, सही खानपान, एक्सरसाइज की जरूरत होती है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सही पोषण और स्वस्थ जीवनशैली से आपकी सेहत पर अच्छा असर पड़ सकता है और हाइट बढ़ाने में मदद मिल सकती है. 

यहां हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से वयस्क होने के बाद भी हाइट में सुधार किया जा सकता है. 

पोषक से भरपूर डाइट हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों को मजबूत बनाए रख सकते हैं, इसके लिए कैल्शियम, विटामिन डी, प्रोटीन और जिंक से भरपूर चीजें खाएं.

इसके अलावा स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, योग, पिलेट्स और खास स्ट्रेचिंग रूटीन से आपके पॉस्चर में सुधार हो सकता है, जिससे लंबाई बढ़ सकती है. 

साथ ही पर्याप्त नींद लेना, हाइड्रेशन का ध्यान रखना भी जरूरी है. ऐसे में सही डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल से हड्डियों की सेहत और पॉस्चर में सुधार कर सकते हैं. 

इनकी मदद से आप आपकी लंबाई में एक महत्वपूर्ण अंतर ला सकते हैं. इससे आप हाइट और समग्र सेहत को बेहतर बना सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)