Mar 3, 2024, 03:31 PM IST

रात में सोते समय इन बीमारियों के कारण आता है ज्यादा पसीना

Abhay Sharma

गर्मी, तेज धूप में बाहर जाने या फिर अधिक मेहनत करने के कारण पसीना आना आम है. लेकिन, कई लोगों को रात में रात समय बहुत पसीना आता है. 

ऐसा केवल गर्मी में नहीं, बल्कि हर मौसम में उनके साथ होता है. अगर आपको भी रात में अधिक पसीना आता है तो इसे हल्के में लेने की भूल न करें. क्योंकि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक महिलाओं को रात में पसीना आता है तो वह मेनोपॉज का संकेत हो सकता है. इसके अलावा जो लोग अधिक मेडिसिन लेते हैं उन लोगों को भी रात में सोते समय पसीना आ सकता है. 

बता दें कि जिसका ब्लड शुगर लेवल कम होता है, उसे भी रात में बहुत अधिक पसीना आता है. इसके अलावा रात में पसीना आना किसी संक्रमण या इंफेक्शन का भी संकेत हो सकता है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात में पसीना आना कुछ कैंसर का प्रारंभिक संकेत भी हो सकता है. यह सबसे अधिक लिम्फोमा यानी ब्लड कैंसर में नजर आता है.

इसके अलावा एंग्जाइटी भी अत्यधिक पसीने का एक सामान्य कारण हो सकता है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति को बहुत अधिक पसीना आने लगता है.  

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.