Dec 21, 2024, 06:29 PM IST
क्या होता है Broken Heart Syndrome
Anamika Mishra
ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम दिल से जुड़ी एक बीमारी है.
ये बीमारी किसी प्रियजन से दूरी या ब्रेकअप के बाद होती है.
इस बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के मरने की संभावना आम लोगों से ज्यादा होती है.
इस बीमारी के दौरान मन में कई भावनात्मक ख्याल आते हैं.
ये आपके शरीर में होने वाले केमिकल चेंज के कराण होता है.
इस दौरान आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगता है और ये सिर्फ आप ही महसूस कर सकते हैं.
ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम से बचने के लिए आप खुद को समय दीजिए और उस परिस्थिति से मूव ऑन करना बहुत जरूरी है.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
Next:
हीरों से बना ग्रह, खूनी ग्लेशियर..., हमारे ब्रह्मांड की 9 सबसे अजीब जगहें
Click To More..