May 9, 2025, 09:02 PM IST
प्रेगनेंसी के दौरान और इसके बाद भी महिलाओं को हार्मोनल बदलाव की वजह से कई तरह की गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी के बाद करीब 50 से 70 फीसदी महिलाओं को मॉमनेसिया नामक स्थिति से गुजरना पड़ता है.
डिलीवरी के बाद आमतौर पर कई महिलाओं को चीजों को याद रखने में समस्या का सामना करना पड़ता है, इस स्थिति को मॉमनेसिया कहा जाता है.
कोई सामान्य व्यक्ति की याददाश्त कमजोर होती है तो उसे एमनेसिया कहा जाता है और जब कोई महिला मां बनती है और महिला को...
कुछ कारणों के चलते चीजे याद रखने में परेशानी होती है, इस वजह से इसे मॉमनेसिया कहा जाता है. कुछ समय के लिए महिलाओं को ये समस्या होती है.
हालांकि धीरे-धीरे करके ये अपने आप ही ठीक हो जाती है, एक्सपर्ट्स के मुताबिक डिलीवरी के बाद कई महिलाओं का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है.
इस वजह से उनके दिमाग थकने लगता है और चीजों को याद नहीं रख पाता है. नींद पूरी न लेना, खान-पान और हार्मोनल बदलाव भी इसका कारण है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)