Sep 2, 2024, 03:01 PM IST

इन 6 कारणों से होती है महिलाओं में PCOD की समस्या

Pooja

PCOD (Polycystic ovarian disease) यह एक स्त्री रोग है जो महिलाओं के ओवरी से जुड़ा होता है.

PCOD महिलाओं में होने वाली समस्याओं में से एक है, जिससे महिलाओं को पीरियड्स और प्रेग्नेंसी में परेशानी आती है.

आज आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे जिससे महिलाओं में PCOD की समस्या  होती है.

धुम्रपान और एल्कोहॉल के सेवन से शरीर में हार्मोंस असंतुलित हो जाते है जिससे PCOD की समस्या होती है.

शरीर में इन्सुलिन का निर्माण होने के बाद भी सही प्रकार से उपयोग न होने पर यह शरीर में एंड्रोजन की मात्रा को बढ़ाता है. 

खराब डाइट और फिजिकल एक्टिविटिज न करने से शरीर को कई बीमारिेयों समेत PCOD की समस्या हो सकती है.

PCOD एक जेनेटिक समस्या है यह पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में किसी भी महिला सदस्या को होने की संभावना सकती है.

लम्बे समय से तनाव, दिमाग में स्ट्रेस हार्मोंस को रिलीज करने के लिए स्टीमयुलेट करके, इंसुलिन प्रतिरोध का निर्माण करती है.

मोटी महिलाओं में दिल की समस्या, स्लीप एपनिया, गर्भाशय कैंसर से लेकर PCOD जैसी समस्या होने का अधिक खतरा होता है.

 Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें