Feb 2, 2025, 03:13 PM IST

बार-बार उंगलियां चटकाने से क्या होता है?

Abhay Sharma

कई लोगों की आदत होती है बार-बार उंगलियां चटकाने की, उंगलियां चटकाने की आदत को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल भी रहते हैं. 

जैसे इसके कारण कहीं उंगलियां कमजोर तो नहीं हो जाएंगी? या इसके कारण जोड़ों में दर्द या आर्थराइटिस की दिक्कत तो नहीं होगी... 

ओर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनन वोरा बताते हैं कि हमारी उंगलियों में कुछ जॉइंट्स होते हैं और इन जॉइंट्स में साइनोवियल फ्लुइड होता है. 

यह फ्लुइड जॉइंट्स पर ल्युब्रिकेंट का काम करते हैं. जब आप उंगलियां मोड़ते हैं, खींचते हैं या उन्हें चटकाते हैं तो एक नेगेटिव प्रेशर बनता है. 

इसी वजह से जोड़ों में मौजूद इन फ्लुइड्स के बबल्स फूटते हैं जिसकी आवाज सुनाई पड़ती है, हालांकि इन बबल्स के फूटने का उंगलियों के जोड़ों पर कोई असर नहीं पड़ता है. 

डॉ. मनन बताते हैं कि आप जितना चाहे उंगलियां चटका सकते हैं, इससे उंगलियों की सेहत या हड्डियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

उंगलियां चटकने का उंगलियों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है और न ही इससे आर्थराइटिस की दिक्कत होती है. उंगलियां फूलती या मोटी भी नहीं होती हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)