Jun 20, 2024, 01:28 PM IST
एग फ्रीजिंग प्रजनन तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव के रूप में सामने आया है.
इस प्रक्रिया में महिलाओं की ओवरी में से एग्स को निकाला जाता है और फिर इन्हें फ्रीज़ कर दिया जाता हैं.
हालांकि इसमें खर्च कितना आता है इसके बारे में भी आपको जानकारी होना जरूरी है.
बता दें कि एग फ्रीजिंग का खर्च कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे स्थान, क्लिनिक किस तरह का है और किसी की मेडिकल जरूरतें क्या-क्या हैं.
ऐसे में इसके लिए 50 हजार से एक लाख के बीच की कीमत देनी पड़ सकती है.
इसके अलावा जब एक बार अंडा फ्रीज हो जाता है, तो उन्हें फ्रोजन स्टेट में रखने के लिए भी कीमत देनी होती है.
आपको इसके लिए सालाना करीब 15 हजार से 30 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं.