Apr 11, 2024, 08:42 AM IST

उम्र के हिसाब से शरीर में कितना होना चाहिए Hemoglobin?

Abhay Sharma

 शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शरीर में हीमोग्लोबिन का सही स्तर बनाए रखना बेहद जरूरी है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक उम्र के आधार पर और पुरुषों व महिलाओं में हीमोग्लोबिन का नाॅर्मल लेवल अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

बता दें कि पुरुषों में हीमोग्लोबिन का नाॅर्मल रेंज 13.5 से 17.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर और महिलाओं में 12.0 से 15.5 g/dL होता है. 

वहीं, उम्र के हिसाब से एक नवजात में 14 से 24, 0-2 सप्ताह में 12 से 20, 2 से 6 महीने में 10 से 17 और 6 महिने से एक साल के बच्चे में 9.5 - 14 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए.

इसके अलावा 6 से 18 वर्ष के बच्चों में 10-15.5 g/dL, वयस्क पुरुष में 14-18 g/dL, वयस्क महिलाओं में 12-16 g/dL और गर्भवती महिलाओं में 11 g/dL हीमोग्लोबिन होना चाहिए. 

ऐसे में अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन लेवल का स्तर नाॅर्मल लेवल से कम है तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डाॅक्टर से परामर्श करें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.