Feb 6, 2025, 03:30 PM IST
हिंदू धर्म के प्रमुख 16 संस्कारों में से आठवां संस्कार होता है मुंडन संस्कार, जिसमें बच्चे के सिर के बाल पहली बार उतारे जाते हैं.
मुंडन संस्कार के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रीति रिवाज फॉलो किए जाते हैं. कई जगहों पर 7 से 21 दिन के शिशु का मुंडन करवा दिया जाता है.
वहीं कई जगहों पर 1 साल पर तो कई जगहों पर शिशु के तीन या पांच साल के होने पर मुंडन संस्कार करवाया जाता है. लेकिन, क्या आप सही उम्र जानते हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक नवजात शिशु के सिर के बीच में गैप होता है और वह गैप शिशु के डेढ़ साल के होने पर खत्म होता है.
इसलिए इससे पहले बच्चे का मुंडन नहीं करवाना चाहिए, इसके कारण शिशु को कई तरह की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सिर के गैप को भरने से पहले मुंडन करवाने पर अगर इस दौरान बच्चे को कोई चोट लग गई, तो इससे इंफेक्शन उसके ब्रेन तक जा सकता है, जिससे बच्चा पैरालाइज हो सकता है.
बच्चे का मुंडन डेढ़ साल पर करवा रहे हैं तो सिर पर हाथ रखकर देखें कि वहां पर गड्ढा है या नहीं. गड्ढा भर चुका है, तो आप एक साल के बच्चे का भी मुंडन करवा सकते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.