Aug 26, 2024, 05:07 PM IST

सिरदर्द-बुखार होने पर कितनी देर बाद खानी चाहिए दवा? 

Abhay Sharma

आमतौर पर लोग सिरदर्द या बुखार होने पर इस समस्या से तुरंत राहत पाने के लिए दवा खा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो तुरंत सावधान हो जाएं. 

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बुखार या सिरदर्द होना पर दवा लेने का गलत समय और तरीका हेल्थ पर गंभीर असर डाल सकता है. ऐसा करने से बचें. 

 एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बुखार अगर 100°F से कम है और आपको अन्य गंभीर लक्षण नहीं नजर आ रहे है तो आपको तुरंत दवा लेने की जरूरत नहीं है.  

ऐसी स्थिति में आराम करें और खूब पानी पिएं. इसके अलावा अपने शरीर को ठंडा रखने की कोशिश करें. वहीं अगर बुखार 100°F से ज्यादा है और...

आपको ठंड लगने, कमजोरी जैसे अन्य गंभीर लक्षण महसूस हो रहे हैं तो आप दवा ले सकते हैं. हालांकि इससे पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें.   

वहीं सिरदर्द तनाव, डिहाइड्रेशन, माइग्रेन, गैस के कारण हो सकता है. अगर सिरदर्द हल्का है तो आराम करें, ऐसी स्थिति में दवा लेने की जरूरत नहीं है. 

दवा लेने से पहले सिरदर्द होने के कारण के बारे में जान लें. सिरदर्द अगर बार-बार होता है, लंबे समय तक बना रहता है तो पहले डॉक्टर की सलाह लें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.