Jun 13, 2024, 09:38 PM IST

गर्मी के मौसम में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना चाहिए या नहीं?

Abhay Sharma

मोतियाबिंद एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण  दृष्टि धुंधली हो जाती है. इतना ही नहीं, इस वजह से रात में देखने में और तेज रोशनी में भी दिक्कत होती है.   

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक मोतियाबिंद का विकास आंखों में धीरे धीरे होता है इसलिए शुरूआत में इसके प्रभावों का पता नहीं लग पाता.  

ऐसे में समय पर मोतियाबिंद की जांच न कराने पर ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है और आखिर में लोगों को इसका ऑपरेशन कराना पड़ता है.  

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि मोतियाबिंद की सर्जरी सर्दी के मौसम में कराना ठीक रहता है. वहीं इस मौसम में गर्मी और पसीने की वजह लोग इसका ऑपरेशन कराने से बचते हैं.   

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब टेक्नोलॉजी की वजह से चीजें बहुत आसान हो गई हैं और अब किसी भी  मौसम में इसकी सर्जरी करवा सकते हैं.   

बता दें कि मोतियाबिंद के इलाज का पैटर्न अब काफी मॉर्डन हो गया है और अब लेजर से ऑपरेशन कुछ मिनटों में पूरा हो जाता है.

इसके अलावा घाव भी गहरा नहीं होता है, ऐसे में रिकवर करने में आसानी भी होता है. इसलिए मोतियाबिंद के लिए किसी सीजन का इंतजार करना जरूरी नहीं है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.