Jan 4, 2025, 05:44 PM IST

कब टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना हो जाता है जरूरी?

Abhay Sharma

मेटल खासतौर से जंग लगे लोहे से चोट लगने के बाद टिटनेस का शॉट यानी इंजेक्शन लगवाना बहुत ही जरूरी माना जाता है.

हालांकि, कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या सिर्फ लोहे से चोट लगने या घाव होने पर यह इंजेक्शन लगाया जाता है? 

जवाब है नहीं, आइए जानते हैं किन स्थितियों में टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी हो जाता है. आइए जानें इसके बारे में... 

अगर आपको जंग लगे लोहे या मेटल से गंभीर घाव या चोट लगी हो, या फिर किसी नुकीली चीज से चोट लगी है या घाव हो. 

अगर आपको कुत्ते या बिल्ली जैसे किसी जानवर ने काटा है या फिर आपको जलने या कुचलने की वजह से घाव हुआ हो. 

मिट्टी, खाद या गंदे पानी से कोई चोट या घाव हुआ हो, किसी ऐसी चीज से खरोंच लगी हो, जो गंदगी से जुड़ी हुई है. 

इसके अलावा अगर आपके टेटनस के टीके अद्यतित नहीं हैं और आपकी त्वचा फट गई है, तो ऐसी स्थिति में इंजेक्शन लगवाना जरूरी है.  

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि किसी भी स्थिति में चोट लगने के 24 घंटे के भीतर टिटनेस का इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.