Jan 9, 2025, 05:15 PM IST

कैसे छोटी हाइट के पेरेंट्स को भी लंबे हो जाते हैं बच्चे?

Abhay Sharma

छोटे कद के माता-पिता अक्सर इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि कहीं उनके बच्चे की हाइट भी छोटी न रह जाए, क्योंकि ज्यादातर मामलों में यही होता है. 

हालांकि कई बार कुछ पेरेंट्स के बच्चों की लंबाई माता-पिता से ज्यादा निकल जाती है. सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर को ही ले लीजिए.

इसके अलावा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, शाहरूख खान के बेटे आर्यन की लंबाई भी अपने माता-पिता की हाइट से काफी ज्यादा है. 

बता दें कि जेनेटिक्स, आनुवांशिकी, हार्मोनल असंतुलन, वातावरण और लाइफस्टाइल जैसे कई फैक्टर बच्चों की लंबाई पर असर डालते हैं.  

एक स्टडी के मुताबिक, व्यक्ति की लंबाई काफी सांरे जीन्स पर डिपेंड करती है, ऐसे में रिकॉम्बिनेशन के दौरान कई बार पूर्वजों के हाइट से जुड़े अच्छे जीन्स मिल जाते हैं, जिससे बच्चे की हाइट बढ़ जाती है. 

जेनेटिक्स रिकॉम्बिनेशन रिप्रोडक्टिव सेल्स बनने के दौरान का काफी महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें जेनेटिक्स मटेरियल में फेरबदल हो सकता है. 

ऐसे में इस प्रक्रिया के दौरान लंबाई से संबंधित उन जेनेटिक्स का अनूठा संयोजन हो सकता है जो माता-पिता में नहीं हों. इसका असर बच्चे की लंबाई पर पड़ता है. इससे हाइट बढ़ जाती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)