Feb 27, 2025, 12:11 PM IST

शिलाजीत और वियाग्रा में कौन है ज्यादा असरदार?

Aditya Prakash

वियाग्रा एक मेडिसिन है. एलोपैथिक दवा के दौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

वहीं शिलाजीत एक प्राकृतिक पूरक है. इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के तौर पर होता है.

शिलाजीत और वियाग्रा दोनों ही असरदार हैं, दोनों अलग-अलग चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत आते हैं.

शिलाजीत और वियाग्रा दोनों की ही अवश्यकता के अनुसार अपनी-अपनी महत्वता है.

वहीं शिलाजीत को भारतीय वियाग्रा भी कहा जाता है. ये दिखने में थोड़ा चिपचिपा और काले-भूरे कलर का होता है.

शिलाजीत के कई फायदे हैं, ये ताकत, सेक्सुअल स्टेमिना, इम्यूनिटी, जवानी, स्कीन ग्लो को बढ़ाती है.

वहीं, वियाग्रा या सिल्डेनाफिल एक मेडिसिन है, इसके प्रयोग से यौन रोगों का उपचार किया जाता है.

वियाग्रा की खुराक स्तंभन दोष के निवारण के लिए किया जाता है.

Disclaimer: शिलाजीत और वियाग्रा का प्रयोग चिकित्सक की सलाह पर ही लें.