Mar 31, 2024, 11:41 AM IST
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर इन अंगों में होता है तेज दर्द
Ritu Singh
अगर आपके ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का लेवल हाई हो तो शरीर के कुछ अंगों में दर्द होने लगता है.
ऐसा नसों में वसा फंसने, नसों को सिकुड़ने और सूजन के साथ ही खून के गाढ़ा होने से होता है.
इन सभी समस्याओं में खून का दौरा प्रभावित होता है. तो चलिए जान लें शरीर के किन अंगों में दर्द कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का संकेत है.
अगर आपके पैरों में घुटने के नीचे सोते हुए तेज दर्द हो तो ये कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत है.
अगर सीने में आपके भारीपन या तेज चुभन के साथ दर्द उठे तो ये भी कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत है.
अगर आपके तलवे में सुन्नाहट हो या एंकल में दर्द हो रहा तो ये भी कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत है.
कई बार सीने से लेकर कंधे और हाथ में होने वाला दर्द भी कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत होता है.
इनमें से कोई भी लक्षण आपको दिखे तो बिना देरी डॉक्टर से संपर्क करें.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..