Mar 26, 2025, 12:21 PM IST

सीने में किस तरफ होता है दिल

Nitin Sharma

दिल हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. 

दिल में धड़कन थोड़ी बहुत अपडाउन होने पर व्यक्ति की सांसे तक रुक जाती है. आज के समय में बहुत से लोग दिल के मरीज हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि सीने में दिल कहा होता है और किस शेप का होता है.

जब भी सीने में दर्द होता है तो लोग घबरा जाते हैं. उन्हें लगता है कि हार्ट अटैक या फिर हार्ट में कोई दूसरी समस्या हो सकती है. 

अगर आप भी बॉडी में हार्ट की लोकेशन को लेकर असमंजस में रहते हैं तो बता दें कि हार्ट फेफड़ों के बीच में होता है. 

हार्ट छाती के बीच भाग में स्थित होता है, जिसे मेडिस्टिनम कहा जाता है. यह दो फेफड़ों के बीच में और डायाफ्राम के ऊपर स्थित होता है.

हालांकि हार्ट का अधिकांश भाग बाईं ओर यानी उल्टी तरफ होता है. ऐसे में जब भी छाती में दाएं तरफ दर्द या दबाव बढ़ता है तो इसे हार्ट से संबंधित माना जाता है.