Mar 30, 2024, 10:09 AM IST
नसों में दर्द किसकी कमी से होता है?
Ritu Singh
नसों में दिक्कत या दर्द तब होता है जब ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ होता है.
कई बार कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के कारण भी नसों में संकुचन होता है.
लेकिन इन सब के अलावा विटामिन बी 12 और विटामिन बी 6 की कमी से भी नसों में संकुचन होता है.
अगर विटामिन बी 12 और बी -6 की कमी होगी तो नसों में में दर्द की समस्या बढ़ेगी.
नसों में संकुचन होने से दिमाग से लेकर हाथ-पैरों तक में दर्द हो सकता है.
अगर नस डैमेज हो जाएं, तो मस्तिष्क को शरीर के संकेत मिलना बंद हो जाते हैं.
कई बार ब्लड सर्कुलेशन सही न होने से पैरों में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है.
Next:
टेस्टोस्टेरोन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 चीजें
Click To More..