Dec 22, 2024, 09:44 PM IST

कौन सी थी दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन 

Anamika Mishra

बीमारियों का खतरा रोकने के लिए वैक्सीन का निर्माण किया जाता है.

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि ये वैक्सीन 2025 तक लोगों को फ्री में लगाई जाएगी. 

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे पहली वैक्सीन कौन सी थी.

दुनिया की पहली वैक्सीन 1796 में बनी थी. 

इस वैक्सीन की वजह से ही स्मॉल पॉक्स खत्म हुआ था.

काउपॉक्स की बीमारी के लिए वैक्सीनिया नाम के वायरस को जिम्मेदार माना जाता था.

14 मई, 1796 को इंग्लैड में एख डॉक्टर एडवर्ड ने जेनर ने काउक्स से इंजेक्शन में पस निकाला. 

इस पस को उन्होंने 13 साल के बच्चे को लगाया और उस पस से स्मॉल पॉक्स के लिए प्रतिरोधक क्षमता पैदा हुई.

इस तरह दुनिया की पहले वैक्सीन की शुरुआत हुई.