Jun 17, 2024, 04:05 PM IST

क्या सोते वक्त मुंह से लार आना किसी बीमारी का है संकेत?

Abhay Sharma

 अक्सर कई लोगों के मुंह से रात में सोते वक्त मुंह से लार निकलने की समस्या होती है. न केवल बच्चों में बल्कि व्यस्कों में भी यह समस्या देखने को मिलती है.  

इस समस्या को कई लोग आम समझ लेते हैं. लेकिन, लंबे समय से अगर आपको यह समस्या हो रही है तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में मांसपेशियों पर कंट्रोल रख पाना मुश्किल हो जात है, जिससे मुंह से लार टपकने लगता है. 

इनमें स्ट्रोक, मस्तिष्क पक्षाघात, पार्किंसंस रोग, एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस, मल्टीपल स्केलेरोसिस (MS), डाउन सिंड्रोम और ऑटिज्म आदि शामिल हैं. 

इसके अलावा कुछ मामलों में संक्रमण से लार टपकने की समस्या पैदा हो सकती है. वहीं किसी चीज से एलर्जी है तो इससे भी मुंह से सोते वक्त लार बह सकती है.

 हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक एसिडिटी से जूझ रहे लोगों को भी मुंह से सोते वक्त लार निकलने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इसके अलावा गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) के कारण भी कई लोगों के मुंह से रात में सोते वक्त लार टपकने की समस्या हो सकती है.